New Electric Cycle Kharidate Samay Kya Dekhe?: जैसे-जैसे लोग इलेक्ट्रिक बाइक, Electric Car या इलेक्ट्रिक स्कूटी की ओर अपना रुख मोड़ रहे हैं, वैसे-वैसे लोग New Electric Cycle Kharidate Samay Kya Dekhe? ये जानना चाहते हैं।
उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल से आपको पता चल सके कि New Electric Cycle Kharidate Samay Kya-Kya Dekhana Chahiye?
तो आइये, बढ़ते हैं मुख्य विषय की ओर और जानते हैं New Electric Cycle Kharidate Samay Kya Dekhe?:
New Electric Cycle Kharidate Samay Kya Dekhe?
Electric Cycle खरदीते समय आपको कुछ छोटी बड़ी बातों का ज़रूर ख़्याल रखना चाहिए। उन सभी पॉइंट्स की चर्चा हमने निचे विस्तार से की हैं:
1) Electric Cycle किस लिए और कितनी दूर तक चलाने के लिए चाहिए?:
New Electric Cycle Kharidate Samay आपके Mind को ये पता होना चाहिए कि आपको किस काम को करने के लिए और कितनी दूरी तक चलाने के लिए Electric Cycle की ज़रूरत हैं। यानी आपको अपनी ज़रूरत के अनुसार Electric Cycle लेनी चाहिए।
क्योकी, Electric Cycle की Price ये E-Cycle की Range और Power पर निर्भर हैं। जैसे-जैसे E-Cycle की Range और Power बढ़ती जाएंगी, वैसे-वैसे Electric Cycle की Price भी बढ़ती जाएंगी।
इसीलिए, यदि आपको लंबी दुरी के लिए Electric Cycle चाहिए तो आपको High Range और High Power की E Cycle खरीदनी होगी जो अन्य Electric Cycle की तुलना में थोडी महंगी गिर सकती है।
वहीं, यदि आपको रोजाना लगभग 10 से 30 km की दुरी के लिए Electric Cycle चाहिए तो कम Range और मध्यम Power की Electric Cycle खरीदनी होगी। ये Electric Cycle अन्य E Cycles की तुलना में थोड़ी सस्ती मिल सकती हैं।
2) किस के लिए E-Cycle लेनी हैं?:
यदि आपको अपने बच्चों या किसी बुजुर्गों के लिए Electric Cycle लेना है, तो आपको भारी भरकम वाली Electric Cycle नहीं खरीदनी चाहिए।
वहीं, यदि आप किसी युवा लड़के या लड़की के लिए Electric Cycle खरीदना चाहते हैं, तो आप भारी भरकम Electric Cycle को खरीद सकते है।
वहीं, यदि आप केवल स्वास्थ के बेहतरी के लिए और सायकल पर एक्सरसाइज़ करने के लिए Electric Cycle खरीदने का सोच रहे हैं, तो आप मध्यम वजन की Electric Cycle ख़रीदने का सोच सकते हैं जो अधिक भारी भी नहीं और काफ़ी कम वजन की भी नहीं।
3) Test Ride करें:
किसी भी Electric Cycle को खरीदने से पहले आपको उसकी TestRide आवश्य करनी चाहिए। क्योंकि सिर्फ़ Online देखकर किसी Electric Cycle को खरीदना सही नहीं है।
कई बार किसी Cycle को Online देखकर ऐसा लगता है कि इसे हम बड़े आराम से चला सकते हैं लेकिन जब उस सायकल को हम चलाते है तब हमे उसमे कुछ खामियां दिखाई पड़ सकती हैं। इसीलिए, किसी भी Electric Cycle को खरीदने से उसे Test Ride करना चाहिए।
4) Subsidy और Tax में छूट मिलती हैं:
वर्तमान में Electric Vehicles का अधिक से अधिक इस्तेमाल हो और कम से कम प्रदुषण हो इसीलिए लगभग सभी राज्य सरकारे और केंद्र सरकार Electric Cycles पर सब्सिडी (छूट) दे रही हैं।
इसके अलावा, उन्हें सरकार को ओर से Tax में भी छूट मिलती हैं। इसीलिए, आपको Electric Cycle खरीदने के पहले आपके राज्य में किस Electric Cycle पर कितनी अधिक छूट है? इसकी जानकारी ज़रूर निकाले।
5) Load ढ़ोने की Capacity के बारे में जाने:
किसी भी E-Cycle को खरीदने से पहले उस इलेक्ट्रिक साइकिल Maximum कितने किलोग्राम की सवारी या लोड ढ़ोने की क्षमता के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। आपकी जरूरत के अनुसार आप Electric Bicycle को ख़रीदे।
6) Maximum Speed के बारे में जाने:
इसके अलावा, Electric Cycle की अधिकतम Speed क्या है? ये भी जानना चाहिए। क्योंकि यदि आप अपने बच्चे के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल ख़रीद ने का सोच रहे हैं, तो आप Low Speed Electric Cycle खरीदनी चाहिए।
7) Braking System के बारे में जाने:
Electric Cycle को खरीदने से पहले आपको उस ई-साइकिल की ब्रेकिंग सिस्टम कैसी है? इसके बारे में जानना चाहिए। क्योंकि यदि आप बच्चों और बुजुर्गों के लिए Electric Cycle ख़रीदने का सोच रहे हैं, तो Easy Break System वाली Electric Cycle ख़रीदनी चाहिए।
8) Display के बारे में जाने:
Electric Cycle में कौन सा Display लगा है? और उस Display में क्या Settings दिए है? इसमें क्या-क्या जानकारी आपको दिखाई देती है? ये सभी देखें।
9) Light के बारे में जाने:
आज कल लगभग कई Electric Cycle models को Light लगे होते हैं। पर फिर भी आपको ये जानना चाहिए कि जिस Electric Cycle को आप खरीदना चाहते है, उसमें लाइट लगा है या नहीं।
इसके अलावा, आपको ये भी देखना चाहिए कि Electric Cycle में Shock Absorber / Suspension System लगी हुई है या नहीं? यदि नहीं लगी है तो आप इसे लगवा सकते हैं या नहीं ये भी जाने।
10) अनावश्यक तेज़ शोर:
Electric Cycle को खरीदने से पहले आपको ये जानना चाहिए कि वो Electric Cycle चलाते समय अनावश्यक तेज़ शोर (यानि noise) तो नहीं आता है? क्योंकि कई ऐसे Electric Cycles हैं जो तेज़ शोर निकालते हैं, इसीलिए आपको Electric Cycle को खरीदने से पहले इस बारे में जरूर विचार करें।
11) दूकान पर Electric Cycle की Repairing हो सकती है या नहीं:
यदि आप Offline Electric Cycle को खरीदने का सोच रहे हैं? आपको ये जरूर जानना चाहिए कि क्या Electric Cycle बेचने वाले दूकान पर ही Electric Cycle की Repairing हो सकती है या नहीं?
इसके अलावा, ये भी जाने कि क्या उस दूकान में Electric Cycle’s Extra Parts भी मिलते हैं या नहीं ? अगर उस दूकान में Electric Cycle Repairing नहीं की जाती हैं, तो Electric Cycle की Repairing कहां से कराएं?
वहीं, यदि आप Online Electric Cycle ख़रीदी करते हैं, तो आपको Repairing और Extra Parts कहां होती/मिलती है? ये जानना भी जरुरी हैं।
12) Electric Cycle में कौनसी मोटर लगी हैं?:
इसके अलावा, Electric Cycle को खरीदने से पहले ये भी जानना ज़रूरी हैं कि Electric Cycle में Hub Motor लगी है या Mid Drive Motor? इसके साथ-साथ ये भी देखें कि Electric Cycle कितने Watts की है?
आपके जानकारी के लिए बता दु कि High Watts की Electric Cycle ये High Speed देगी, लेकिन उसकी Battery काफ़ी जल्दी ख़त्म हो सकती है।
13) गारंटी या वारंटी के बारे में जाने:
वहीं, Electric Cycle को चाहें आप किसी दुकान से खरीदें या Online, आपको ये जरूर जानना चाहिए कि उस Electric Cycle की गारंटी या वारंटी क्या है?
वहीं, किस-किस Parts कीया सालों तक गारंटी या वारंटी ये कितने महीनों की है, इसे आपको अच्छे से पता कर लेना चाहिए।
जैसे कि कुछ Electric Cycles Companies बॉडी की गारंटी या वारंटी तो 5 साल की देती हैं लेकिन motor और battery की गारंटी लगभग 1 से 2 साल के लिए ही सकती हैं।
14) E-Cycle में कौन सी Battery लगी है?:
किसी भी Electric Cycle को खरीदने से पहले आपको ये भी जानना चाहिए कि Electric Cycle में कौन सी Battery लगी है? जैसे की Electric Cycle की Battery SLA है या Li-Ion?
इसके अलावा, आप ये भी जाने कि Electric Cycle’s Battery को Full Charge होने में लगभग कितना समय लगता है? और उस battery की Life कितने महीनों या सालों तक हैं।
वहीं, ये भी आप जानने की कोशिश करें कि Electric Cycle की Battery Upgrade हो अगर इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी को अपग्रेड हो सकती है या नहीं?
15) E- Cycle में कौन से Sensors लगे हैं?:
Electric Cycle Ko Kharidane Se Pahale आपको ये जानना चाहिए कि किस Electric Cycle में कौन से Sensors लगे हैं? जैसे कि Cadence या Torque है ये दोनों ही Sensors लगे हैं? (Electric Cycle Kharidate Samay Kin Baton Ka Khayal Rakhen)
16) Electric Cycle में कितने Speed Modes लगे हैं?:
इसके अलावा, Electric Cycle खरीदने से पहले ये भी जाने कि किस Electric Cycle में कितने साइकिल में कितने Speed Modes लगे हैं? और हर Modes में आपको कितनी Speed मिलती है?
यदि आप आपने बच्चे के लिए Electric Cycle खरीदने का सोच रहे हैं, तो इसके बारे में विशेष करके जाने।
17) Electric Cycle के पार्ट्स कहां मिलते हैं?:
यदि आप जल्द ही Electric Cycle खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपको E-Cycle Shopkeeper से बात कर के या Electric Cycle Companies की Official Website पर विज़िट कर के देखें कि Electric Cycle के कौन-कौन से Parts, Accessories, Mudguard, Stand, Battery, Motor खराब होने या टूटने पर फिरसे खरीदे जा सकते है?
इसके साथ ही, आप Electric Cycle Company के की Customer Care से बात कर के आप ये भी पता लगा सकते है कि आपके या आपके नज़दीकी शहर में ऐसा कोई दुकान है, जहां से आप Electric Cycle’s Parts खरीद सकते है।
18) Electric Cycle के मॉडल के बारे में जाने:
Electric Cycle के मॉडल इसके अलावा, Electric Cycle खरीदने से पहले ये जो पता करें कि Electric Cycle के मॉडल में कौन से Waterproof Rating, Safety feature, और Locking system है?
19) Electric cycle’s Seat के बारे में जाने:
Electric Cycle को खरीदने से पहले आपको ये जानना चाहिए की Electric Cycle’s Seat Comfortable है या नहीं? इसके अलावा, ये भी देखे कि Electric Cycle के Seat की ऊंचाई बढ़ाई या कम हो सकती है या नहीं?
इसके साथ-साथ, ये भी देखे कि Electric Cycle’s Handle पकड़ने के लिए अधिक झुकना तो नहीं पड़ता है?
20) Electric Cycle को कहां रखें?:
Electric Cycle खरीदने से पहले ये ज़रूर देखें कि Electric Cycle को कहां रखना है और Charging Point को कहां पर लगाना हैं।
21) Electric Cycle इन तीनों Conditions को पूरा करने वाली हो:
और सबसे आखिर में, Electric Cycle Kharidate Samay Kin Baton Ka Khayal Rakhen कि सबसे बढ़िया Electric Cycle वही है जो आपके Budget, Mileage, और आराम इन तीनों Conditions को पूरा करती हो।
यदि कोई Electric Cycle इन तीनों Conditions को पूरी नहीं करती है, तो चाहे देखने में Electric Cycle काफी फ़ैन्सी और Attractive लगे, लेकिन उस Electric Cycle को चलाने में मज़ा नहीं आएगा।