India Ki Sabse Shaandar E-Bikes In Hindi 2023

India Ki Sabse Shaandar E-Bikes In Hindi: 2023 में क्या आप अपने लिए नई ई-बाइक की तलाश कर रहे हैं? यदि ‘हां’, तो ये आर्टिकल आपको अंत तक पढ़ना चाहिए।

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमांतों से आम जनता काफ़ी परेशान हैं। ऐसे में, लोगों का झुकाव अब लोग E-Bikes की तरफ काफ़ी बढ़ रहा हैं। अब आम लोग E-Bikes को अधिक पसंद कर रहे हैं।

जिसका सबसे मुख्य कारण है, E-Bikes के मेंटेनेंस ख़र्च काफ़ी कम होना। इसके अलावा, बेहतरीन फीचर्स और शानदार रेंज आम लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा हैं।

इसके साथ-साथ सरकार भी E-Bikes के खरीद पर discount और subsidy देती हैं। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको Best Electric Bikes in India 2023 के बारे में बताने जा रहे है।

तो आइए अब बढ़ते है आज के मुख्य विषय की ओर और जानते हैं Best Electric Bikes in India 2023 के बारे में:

India Ki Sabse Shaandar E-Bikes In Hindi Criteria 2023:

India Ki Sabse Shaandar E-Bikes List बनाने से पहले हमने कुछ Criteria बनाए हैं औऱ उसी Criteria के आधार पर हमने Best Electric Bikes in India 2023 तय किया हैं। उन Criteria के आधार पर निचे दिए हैं:

  • Range/Mileage
  • Top Speed
  • Motor Power
  • Battery Capacity
  • Price

Range/Mileage Of Electric Bikes-

India Ki Sabse Shaandar E-Bikes In Hindi: भारत के सबसे अच्छे E-Bike 2023 की List तैयार करने के लिए हमने Electric Bikes की Range/Mileage न्यूनतम 100 KM/Charge रखी है। क्योंकि किसी भी E-Bike के लिए इतनी Range/Mileage सामान्य बात है।

Speed Of Electric Bikes (Top 5 Best E-Bikes in India In Hindi)-

India Ki Sabse Shaandar E-Bikes List में दूसरे पायदान पर Electric Bikes की Minimum Top Speed को 80 Km/h रखा है।

क्योंकि इस Speed को किसी भी E-Bike का एक  एक Ideal Speed कहा जाता है, जो किसी भी खरीददारों को रोज़ाना सफ़र व InterCity सफ़र के लिए बेहतरीन है।

हालांकि long tour, Traveling, और शहर से शहर के लिए इससे भी अधिक Speed अच्छी मानी जाती हैं।

Motor Power Of Electric Bikes-

हमने अपने इस India Ki Sabse Shaandar E-Bikes List में तीसरे पायदान पर Electric Bikes की Motor Power को कम से कम 3 KW ही रखा है।

ऐसा इसीलिए क्योंकि ,आप जितनी अधिक Motor Power E-Bike को खरीदते हैं, तो वो अधिक Speed, और अधिक Price के लिए भी जवाबदेह होती है।

Battery Capacity Of Electric Bikes-

Best Electric Bikes in India 2023 List में चौथे व अंतिम पायदान पर हमने Battery Capacity और Battery Life को शामिल किया है, जिसमें Electric Bike की Minimum Battery Power Capacity 3 KWh रखी है।

Top 5 Best E-Bikes (India Ki Sabse Shaandar E-Bikes List In Hindi):

1. Revolt RV400 Electric Bike:

वर्तमान में भारत में मौजूद Electric Bike बनाने वाली कंपनी रिवोल्ट की Revolt RV400 Electric Bike काफ़ी अच्छा है, और ये बाइक Electric category में भारत में काफ़ी अधिक लोकप्रिय E-Bike बनी है। जिसे भारत के लोग काफ़ी ज़्यादा पसंद कर रहे हैं।

साल 2022 के sales report के मुताबिक Revolt RV400 Electric Bike का सेल्स काफी बढ़िया हुआ है। जिससे इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि भारत में Revolt RV400 Electric Bike का क्रेज़ किस तरह हावी हुआ है।

Revolt RV400 Electric Bike In Hindi की technical specification की बात करें तो ये E-Bike केवल single charge करने पर 150 किलोमीटर की Range देने में सक्षम है।

इसके अलावा, Revolt RV400 Electric Bike के Speed की बात करें तो 85 Km/h इसकी maximum speed हैं। बता दू, कंपनी ने इस ई-बाइक में 3.24 KWh की Lithium ION Battery औऱ 3 KW की एक Mid Drive motor लगाई हैं।

इसके अलावा, कंपनी ने इस battery की 5 साल की warranty दी है। वही Revolt RV 400 Electric Bike Features की बात करें, तो इसमें आगे की ओर से Fork वहीं, पीछे की ओर से Mono-shock suspension देखने को मिलता है।

इसके अलावा, Revolt RV400 Electric Bike Price की बात करें, तो इसकी ex-showroom price लगभग 1.16 लाख रुपये है, जिसमे खरीददार को subsidy का फ़ायदा भी मिलता है।

Revolt RV400 Electric Bike Specification In Hindi:

  • Range:150 KM
  • Top Speed: 85 Km/h
  • Motor Power: 3 KW
  • Battery Capacity: 3.24 KWh
  • Charging Time: 4.5 hours
  • Front Suspension: Fork
  • Rear Suspension: Mono-shock suspension
  • Driving Modes: Eco Mode, Normal Mode, Sports
  • Price: Rs. 1.16 Lakh

2. Pure eTryst 350 Electric Bike

Best Electric Bikes in India 2023 List में हमने दूसरे पायदान पर Pure eTryst Best electric Bikes को रखा हैं, जो Look के मामले में दिखने में नार्मल Petrol Bike की तरह है।

Pure eTryst Bike के Technical Specification की बात करें तो यह Electric Bike केवल single charge करने पर 140 किलोमीटर की charge range offers करती है।

वहीं, Pure eTryst 350 Electric Bike की maximum top speed 85 Km/h है। इसके अलावा, Pure eTryst 350 Electric Bike में 3.5 KWh की Lithium-Ion battery pack के साथ साथ 4 KW peak power वाली एक BLDC Hub Motor दे रही हैं। इसके अलावा, इस battery की 6 साल की warranty भी हैं।

इसके साथ-साथ, अगर Pure eTryst 350 Electric Bike suspension की बात करे, तो इसमें दोनों ओर से ही एक Hydraulic Dual Suspension है।

Pure eTryst 350 Electric Bike Price (ex-showroom) लगभग 1.55 लाख रुपये है।

Pure eTryst 350 Electric Bike Specification In Hindi-

  • Range: 140 KM
  • Top Speed: 85 Km/h
  • Motor Power: 4 KW
  • Battery Capacity: 3.5 KWh
  • Charging Time: 6 hour
  • Front: Suspension Hydraulic
  • Rear:  Suspension Hydraulic
  • Price: Rs 1.55 Lakh

3. Odysse Electric Evoqis Electric Bike

Odysse Electric Evoqis एक Sports Electric Bike है, जो Look के मामले में दिखने में R15 Bike जैसी ही दिखती है।

Odysse Electric Evoqis Electric Bike के technical specification की बात करें तो ये single charge करने पर करीब 140 किलोमटर की range देती है।

वही, Odysse Electric Evoqis E-Bike In Hindi की top speed 80 Km/h है। इसके अलावा, कंपनी ने Odysse Electric Evoqis E-Bike में 4.32 KWh की Lithium-Ion battery पैक के साथ एक 4.3 KW peak power की BLDC Hub Motor का समावेश किया है।

इसके साथ-साथ, Odysse Electric Evoqis Sports E-Bike के suspension की  बात करें, तो इसमें आगे की तरफ Telescopic लगा है और पीछे की तरफ Spring suspension लगा है।

Odysse Electric Evoqis Sports E-Bike की ex-showroom price लगभग 1.72 लाख रुपये है।

Odysse Electric Evoqis Electric Bike Specification In Hindi:-

  • Range: 140 KM
  • Top Speed: 80 Km/h
  • Motor Power: 4.3 KW
  • Battery Capacity: 4.32 KWh
  • Charging Time: 6 hour
  • Front: Suspension Telescopic
  • Rear: Suspension Spring Suspension
  • Price: Nearly Rs 1.72 Lakh

4. Joe e bike Beast E-Bike

Joy bike कंपनी की Joe Electric Bike Beast ये smart e-bike है जिसे एक बार Full Charge करने पर ये लगभग 110 किलोमीटर की रेंज देती हैं।

वहीं, इसकी top speed 90 Km/h है, जिसमें कंपनी ने  72 V 72 Ah की lithium-ion battery pack और 5 KW peak power वाली एक BLDC Hub Motor दी है।

Joe Electric Bike Beast की suspension की बात करें तो Joy bike company ने Joe Electric Bike Beast में आगे की तरफ Fork औऱ पीछे की तरफ Mono-shock suspension दिया हैं।

Joe e bike Beast E-Bike की ex showroom price ये लगभग 2.42 लाख रुपये तक हो सकती है।

Joe e bike Beast E-Bike Specification In Hindi

  • Range: 110 KM
  • Top Speed: 90 Kmph
  • Motor Power: 5 KW
  • Battery Capacity: 72 V 72 Ah
  • Charging Time: 9 Hours
  • Price: Nearly Rs 2.42 Lakh

5. Tork Kratos R Electric Bike:

Tork Kratos R e-Bikes ये look के मामले में दिखने में एकदम ही धांसू Electric Bike है, जिसे एक बार Full Charged करने पर Tork Kratos R e-Bikes 180 किलोमीटर की range देती है।

वहीं, इसकी Maximum Speed 105 Km/h है। कंपनी ने इसमें 4 kWh की एक Lithium-Ion battery pack के साथ 9 KW peak power की Mid Drive Motor का समावेश किया है।

इसके अलावा, Tork Kratos R Electric Bike Suspension की बात करें तो कंपनी ने Tork Kratos R Electric Bike में आगे की तरफ से Hydraulic Telescopic औऱ वहीं, पीछे की तरफ से Mono-shock suspension दिया है।

Tork Kratos R Electric Bike की ex-showroom price लगभग 1.37 लाख रुपये है।

Tork Kratos R Electric Bike Specification (India Ki Sabse Shaandar E-Bikes In Hindi):-

  • Range: 180 KM
  • Top Speed: 105 Kmph
  • Motor Power: 9 KW
  • Battery Capacity: 4
  • Charging Time: 9 Hours
  • Front Suspension:  Hydraulic Telescopic Rear Suspension – Mono Shock
  • Price: Nearly Rs 1.37 Lakh

India Ki Sabse Shaandar E-Bikes In Hindi” इस ब्लॉग आर्टिकल के माध्यम से आज हमने आपको भारत के 5 सबसे बेहतरीन Best Electric Bikes in India 2023 के शानदार features, range, specification, price और कंपनी के आधार पर आपको Best Electric Bikes in India 2023 In Hindi के बारे में बताया है

👇 ये भी पढ़े 👇

Rate this post

Leave a Comment