India Ke Sabse Best Electric Bikes And E-Scooters Ki List In Hindi: भारत के लोग देर से ही सही, लेकिन अब Electric Vehicles की ओर अपना रुख मोड़ रहे हैं।
इसके साथ ही Indian & States Government भी Electric Vehicles को बढ़ावा देने के लिए Taxes में भारी छूट और Subsidies दे रही हैं।
इन सभी सरकार के इन प्रयासों का Result जल्द ही देखने को मिलेगा और कुछ ही सालों के भीतर Petrol-Diesel Vehicles की संख्या काफ़ी कम हो सकती हैं।
इसके साथ ही, इलेक्ट्रिक वाहनों का रोज़मर्रा के सफ़र में काफ़ी फायदा हैं। इसके अलावा, यदि आप अपने बजट के चलते Scooters में अपनी दिलचस्पी रखते हैं, तो Electric Scooters भी उपलब्ध हैं।
वर्तमान समय भारत में कई Electric Scooters या Electric Bikes सड़कों पर दौड़ते दिख रहे हैं, जिसका मेंटेनन्स petrol bikes के मुकाबले काफ़ी कम मेंटेनेंस हैं।
इसके अलावा, पेट्रोल या डीज़ल वाहनों के मुकाबले Electric Scooters या Electric Bikes प्रदूषण भी काफ़ी कम करती हैं।
ऐसे में आप भी Electric Scooters या Electric Bikes ख़रीदने का सोच रहे है, तो ‘India Ke Sabse Best Electric Bikes And E-Scooters Ki List In Hindi‘.
इस आर्टिकल में हमने E-Scooters या E-Bikes की एक List तैयार की है, जिसमे से आप किसी एक Best Electric Scooters या Electric Bikes को अपने लिए चुन सकते हैं।
तो आइये बढ़ते हैं मुख्य विषय की ओर और देखते है, India Ke Sabse Best Electric Bikes And E-Scooters Ki List In Hindi के बारे में:
India Ke Sabse Best Electric Bikes And E-Scooters Ki List In Hindi
1. Ather 450X Gen 3 Electric Scooter:
India Ke Sabse Best Electric Bikes And E-Scooters Ki List In Hindi: हाल ही के कुछ महीनों पहले एथर 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुई है।
आपको बता दे कि 2021 में लॉन्च हुए Ather 450X Gen 2 के मुकाबले Ather 450X Gen 3 Electric Scooter ज़्यादा अधिक रेंज देती है। इसके अलावा, Ather 450X Gen 3 Electric Scooter अच्छे स्पेक्स के साथ आती है।
वहीं, Ather 450X Gen 3 E-Scooter ये केवल single charge में लगभग 146 Km की Range दे सकती है और एथर 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में Warp, Ride, Sport, Smart Eco और Eco मोड भी दिए गए हैं।
इसके अलावा, Ather 450X Gen 3 Electric Scooter में 3.7kWh की Battery लगी है, जिसे Full Charge करने में लगभग 5 Hrs और 40 Mins का Time लग सकता है। इसके साथ ही Ather 450X Gen 3 E-Scooter में 6kW, 26Nm की PMS मोटर लगी है।
Ather 450X Gen 3 Electric Scooter के सामने लगभग 7-inch touch screen लगी है, जिस पर आप Electric Scooter की Speed, Connectivity, और Range जैसी ज़रूरी जानकारी screen पर देख सकते है।
भारत में Ather 450X Gen 3 Electric Scooter Price लगभग 1.57 लाख रूपए से शुरू होती है। (India Ke Sabse Best Electric Bikes And E-Scooters Ki List In Hindi)
2. Vida V1 Series Electric Scooter:
Vida V1 Series Electric Scooter ये Vida V1 Pro और Vida V1 Plus में शामिल हैं। आपको बता दे कि Hero Motocorp की ओर से Vida V1 Series Electric Scooter ये पहले E-Scooter हैं।
वहीं, Vida V1 Series E-Scooter में Vida V1 Pro E-Scooter केवल Single Charge के बाद लगभग 165 Km की Range देती है। इसके अलावा, Vida V1 Pro Electric Scooter मात्र 3.2 सेकेंड में 40 Km/H की Speed की रफ़्तार पकड़ने में Capable है।
इसके साथ ही Vida V1 Pro E-Scooter में removable batteries लगी हैं। removable batteries यानी चार्जिंग और आसान हो जाएगी। वहीं, V1 Plus E-Scooter लगभग 143 Km की Range दे सकती है।
वहीं, Vida V1 Pro और Vida V1 Plus इन दोनों की Maximum Speed ये लगभग 80-82 Km/H है। इसके साथ-साथ, Vida V1 Plus E-Scooter Ki Ex-showroom Price ये लगभग 1.45 लाख रूपए तक हैं।
वहीं, Vida V1 Pro Electric Scooter Price लगभग 1.59 लाख रूपए तक जा सकती है। (Top 8 Electric Scooters And Electric Bikes In India In Hindi)
3. Ola S1 Electric Scooter & Ola S1 Pro Electric Scooter
India Ke Sabse Best Electric Bikes And E-Scooters Ki List In Hindi: Ola, जिसे हम Bharat Ka Sabse Bada Rideshare और Taxi Platform से जानते है। हाल ही में, Ola ने अपने E-Scooter लॉन्च की है।
इसके साथ ही, Ola S1 E-Scooter और S1 Pro Electric Scooter को हाल ही के कुछ महीनों पहले ola द्वारा लॉन्च किया गया।
वहीं, Ola E-Scooters में से base model की Ola S1 Electric Scooter का production बंद है। इसके अलावा, भारत में Ola S1 Pro Electric Scooter उपलब्ध है।
केवल Single Charge में Ola S1 Pro Electric Scooter आपको लगभग 181 Km की Range देती है। वहीं, Ola S1 Pro Electric Scooter की Maximum Speed ये लगभग 115 Km/h है।
इसके अलावा, Ola S1 Electric Scooter & Ola S1 Pro Electric Scooter में आगे 7-inch LCD touch display लगा है और ये keyless technology पर बनी है।
Ola S1 Pro E-Scooter Price लगभग 1,29,999 रूपए है। यदि आप चाहे तो, Ola S1 Pro पर सरकार द्वारा दी जाने वाली subsidy का भी लाभ उठा सकते हैं।
4. Hero Electric Optima CX Electric Scooter
India Ke Sabse Best Electric Bikes And E-Scooters Ki List In Hindi: आपको बता दे, Hero Electric Or Hero MotoCorp ये दोनों अलग-अलग E-Scooter बनाने वाली कंपनियां हैं।
वहीं, Optima CX ये Hero Electric का E-Scooter है। Hero Electric Optima CX Electric Scooter ये एक dual battery scooter है, जो लगभग 140 Km की Range देने में Capable है।
इसके अलावा, Hero Electric Optima E-Scooter में Removable Battery दी जाती है, जो आपको काफ़ी सुविधाजनक साबित हो सकती है।
आपको इसके लिए Separate Charging station लगा ने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है। वहीं, Hero Electric Optima CX E-Scooter की maximum speed लगभग 45 किलोमीटर प्रति घंटा है।
भारत में Hero Electric Optima E-Scooter Price ये लगभग 85,000 रूपये तक मिलता है। इसके अलावा, Hero Electric Optima E-Scooter ये Latest Technology से लैस हैं।
जैसे कि Digital Instrument Cluster और USB Port दिया गया है जिसका इस्तेमाल कर आप अपना मोबाइल भी Charge कर सकते हैं।
5. Oben Rorr Electric Bike
Oben Rorr E-Bike हाल ही के कुछ महानों पहले लॉन्च हुई Latest Electric Bike है, जो 200 Km की Range का दावा करती है। Oben Rorr E-Bike Price लगभग 99,999 रूपए है।
Triple Tone Color Theme के साथ आने वाले ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक में LED headlamp, LED tail light और LED indicators हैं।
इसके अलावा, Oben Rorr Electric Bike में 4.4 kWh की lithium-ion battery और 10 kW की motor लगी है, जो 62 nm का torque देती हैं।
वहीं, Oben Rorr Electric Bike को Aerodynamic Efficiency (बाइक चलाते समय सामने से आने वाली हवा से बाइक का बैलेंस ना बिगड़े और हवा बड़े आराम से बाइक के बाजु से गुज़र जाए) का ख़ास ध्यान में रखते हुए designe किया गया है।
इसके अलावा, Oben Rorr Electric Bike में एक Digital Cluster दिया है। (Top 8 Electric Scooters And Electric Bikes In India In Hindi)
6. Bajaj Chetak Electric Scooter
India Ke Sabse Best Electric Bikes And E-Scooters Ki List In Hindi: भारत का मशहूर ब्रांड ‘Bajaj‘ ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak को एक नए Electric Scooter को Launch किया है।
Bajaj Chetak E-Scooter का Look थोड़ा-बहुत Old Bajaj Chetak Scooter के जैसा रखा है। इसके साथ ही बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर steel body के साथ आती है, जिसमें 4kW की electric motor है, जो 16 Nm का torque देने में सक्षम है।
वहीं, Bajaj Chetak Electric Scooter की Maximum Speed लगभग 78 किलोमीटर प्रति घंटा है और Full Charge पर Bajaj Chetak E-Scooter की Range लगभग 95 किलोमीटर है।
इसके अलावा, बजाज चेतक ई-स्कूटर में 3K Wh की battery दी गई है, जिसे Full Charged करने के लिए लगभग 5 घंटे का अवधी लगता है।
इसके अलावा, बजाज चेतक ई-स्कूटर की बैटरी IP67 Rating के साथ आएगी। वहीं, बजाज कंपनी ने दावा किया है कि ये Chetak E-Scooter 7 सालों में लगभग 70,000 किलोमीटर तक दौड़ सकती है।
आपको बता दे, Bajaj Chetak Electric Scooter में 2 Models Premium और Urbane हैं, जिसकी दिल्ली में कीमत (एक्स-शोरूम) लगभग 1,47,775 रूपए है।
7. TVS iQube Electric Scooter
India Ke Sabse Best Electric Bikes And E-Scooters Ki List In Hindi: भारत में 2-Wheeler वाहनों की सबसे नामी कंपनियों में से एक है TVS कंपनी।
वहीं, हाल ही में TVS ने अपनी New iQube Electric Scooter को लॉंच कर Electric Vehicles के क्षेत्र में अपना कदम रखा।
TVS iQube Electric Scooter में crystal-clear headlamps और boot space में एक USB port दिया है, जिसमें lights लगी है।
इसके अलावा, TVS iQube Electric Scooter में 4.4kW की Moter है, top speed लगभग 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, full charge होने पर TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज लगभग 75 किलोमीटर है।
इसके अलावा, लगभग 5 घंटे में TVS iQube E-Scooter की battery लगभग 80-100 % तक charge होती है।
TVS iQube Electric Scooter Price In India 1,00,777 रूपए है और कंपनी इसका चार्जर अलग से 11,238 रूपए में बेच रही है।
8. Hero Electric Photon Hx Electric Scooter
India Ke Sabse Best Electric Bikes And E-Scooters Ki List In Hindi: हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन एचएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी कई नए features हैं। Hero E-Photon Hx E-Scooter में 26Ah की battery और 1.8kW की motor है।
Hero Electric Photon Hx E-Scooter की top speed लगभग 45 Km/H है और Range लगभग 108 Km है। Photon HX की battery को fully charged होने में लगभग 5 Hrs का समय लगता है। ये सुनहरे और काले रंगों में उपलब्ध है।
Hero Electric Photon HX E-Scooter की कीमत लगभग 74,240 रूपए है। इस Hero Electric Photon Hx E-Scooter में FAME 2 Subsidy भी शामिल है। (India Ke Sabse Best Electric Bikes And E-Scooters Ki List)
👇 ये भी पढ़े 👇
- New Electric Cycle Kharidate Samay Kya Dekhe?
- Electric Cycle Ke Fayade Kya Hain? 2023
- 3 Wheelers Electric Cargo Vehicles Ki List 2023
- Electric Vehicles Rakhne Ke Economical Benefits & Losses
- Ola Electric Scooter Kya Hai? Specifications, Price
- Petrol Car Or Electric Car Me Kya Antar Hai In Hindi
- E-Scooter Lene Se Pahle Kin Baton Ka Dhyan Rakhna Chahiye? 2023
- Hydrogen Combustion Engine (HCE) Kya Hai? 2023
- Ladkiyon Ke Liye Best Electric Scooters Ki List 2023
- India Me Achchi Milage Wali CNG Vehicles Ki List 2023
- 200-250 Kilometer Ki Range Dene Wale Best Electric Bikes
- 80000 Me Best 5 Electric Scooters Konsi Hai?
- Electric Scooter Ke Best Features Kya Hai? 2023