Ola Electric Scooter Kya Hai? Specifications, Price

Ola Electric Scooter Kya Hai? Specifications, Price

Online Cab Service देने वाली कंपनी “OLA” ने हाल ही के कुछ महीनों पहले अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है।

जिस तरह Ola Cab ने Online Cab Service में अपना पर्चम आसमां में लहराया, ठीक उसी तरह अब वे Electric Vehicles में भी अपना नाम Top Most EV Saler Companies में लाने की जद्दोजहद में लग गये है।

इसीलिए OLA ने अपने Online Cab Service के ख़ास फीचर्स की तरह Ola E-Scooter के फीचर्स को भी बेहद ख़ास बनाया है। आपको बता दे कि Ola E-Scooter में ऐसे features दिए है जो वर्तमान में शायद किसी भी 2 wheeler में देखने को मिलते हैं।

तो आइए जानते हैं Ola Electric Scooter Kya Hai? Specifications, Price आदि के बारे में।

Ola Electric Scooter Kya Hai? Specifications, Price

Ola E-Scooter के Specifications की बात करें तो इसके कई तरह के Latest Specifications को add किया हैं। जिसमे आपको 7 inch Touch Screen Display, WiFi, 3 GB RAM, Bluetooth, Navigation, Calling, Push & Start Button, Message, Contact, Octa Core Processor, GPS Cloud Connectivitym Auto Diagnostic Support, YT Streaming, Find My Scooter, Phone Charging, और Alloy Wheels आदी समेत कई आकर्षक फीचर्स दिए हैं।

इसके अलावा, Ola Company ने Ola E-Scooter में Artificial Sound System दिया है, जिससे आप अपने पसंदीदा या मूड के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की आवाज को बदल सकते हैं।

इसके अलावा, Ola कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4G Connectivity System दि है, जिससे हर वक्त ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ये Internet से Connected रहते है। आप smartphone को Ola E-Scooter से Connect कर इसमें दिए गए तमाम Features को operate कर सकते हैं।

इसके अलावा, Ola के इस Electric Scooter में lock / unlock system भी दिया है। वहीं, जब हम Latest Technology की बात करते है, तब हमें इस स्कूटर में अपनी आवाज को पहचान ने वाली Voice Recognizer System भी मिलती है।

इसके अलावा, Ola E-Scooter में voice command system भी दिया है, जो कि आपके केवल ‘Hey Ola’ कहने पर ऑटोमैटिक आपके मनपसंद सॉंग्स और म्यूजिक शुरू हो जाते हैं। इसके साथ-साथ ही इस ओला ई स्कूटर में GPS navigation की system भी दी है।

Range

OLA कंपनी ने Ola E-Scooter में दिए धमाकेदार Features को जानने के बाद आइये अब जानते हैं Ola E-Scooter Range के बारे में। Ola ने अपने Officia lWebsite पर बताए आकड़ों के मुताबिक Ola E-Scooter S1 की Range ये लगभग 120 किलोमीटर है।

वहीं, Ola E-Scooter S1 Pro की maximum rangeये लगभग 180 किलोमीटर की है। इसके अलावा, Ola E-Scooter को Full Charge करने पर ये स्कूटर लगभग 160 से 180 किलोमीटर दौड़ सकती है।

Speed

Ola E-Scooter के फीचर्स और रेंज को जानने के बाद अब हम Ola E-Scooter Speed के बारे में जानेंगे। Ola द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक ओला ई-स्कूटर की Speed ये लगभग 115 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

वहीं, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे ज़रूरी फीचर है इस का Pick Up जो केवल 3 सेकंड में लगभग 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकता है। वहीं, आमतौर पर 5 सेकेंड के भीतर ये स्कूटर लगभग 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे पहुंच सकती है।

Speaker

अब तक हमने Ola Electric Scooter Ke Features, Range Or Speed के बारे में। अब हम Ola Electric Scooter Ke Speaker के बारे में जानने जा रहे है।

आपको बता दे कि Ola E-Scooter में built-in speakers का भी विकल्प दिया गया है, जिसमें आज भी इनोवेशंस करने की कोशिश OLA कर रही है।

इसके अलावा, आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपने हिसाब से Engine की आवाज को बदल सकते है। यानि की यदि आपको Ola Electric Scooter की आवाज पसंद नहीं आती है तो आप उसकी आवाज अपने पसंद के अनुसार बदल सकते है।

हालांकि, वैसे तो Ola के ये Scooter Electric है इसीलिए इससे कोई आवाज नहीं आता है लेकिन Ola Electric Scooter Speaker की मदद से आप Bike Sound का आनंद ले सकते हैं।

आपको बता दू कि Ola Electric Scooter Speaker काफ़ी बड़ा है और इसकी आवाज भी काफ़ी बड़ी है। इसीलिए आप इस speaker से मनचाहे गाने सुन सकते हैं।

Reverse Mode

Ola Electric Scooter में सबसे Unique Feature में से एक है ‘Reverse Mode Feature’। ये फ़ीचर आपको अधिकतर 4 Wheelers Cars, Auto Rickshaw आदि में देखने को मिलता है।

लेकिन, शायद ही किसी 2 Wheelers में Reverse Mode का फीचर हो। Ola ने अपने Electric Scooter में Reverse Mode का फीचर दे कर इसे औरों से काफी अलग बना दिया हैं।

आपको बता दू कि Reverse Mode से Ola E-Scooter पीछे करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इसके इस्तेमाल से आप बिना अपने पैरों से ढ़केलें अपनी स्कूटर को रिवर्स कर सकते हैं।

Hill Hold Braking

Ola कंपनी ने Reverse Mode Feature की तरह ‘Hill Hold Braking Feature’ को भी अपने Ola Electric Scooter में दिया है।

पहाड़ी क्षेत्र पर Scooter को सरलता से चलाया जा सके इसीलिए स्कूटर के Break को काफ़ी ज़्यादा Powerful और efficient बनाया गया है।

यदि आप किसी वजह से इस हिल होल्ड ब्रेक का इस्तेमाल करते है तब आपकी स्कूटर बिल्कुल भी नहीं हिलेगी। हिल होल्ड ब्रेकिंग को आप कार के हैंड ब्रेक की तरह समझ सकते हैं।

Colors

Ola Electric Scooter में total 10 रंगों के विकल्प मौजूद हैं। Ola Electric Scooter Colour में काला, सफेद, ग्रे, पीला, लाल, नीला और इन रंगों के शेड्स उपलब्ध हैं।

Boot Space

Ola Electric Scooter Boot Space के मामले में ये काफी अट्रैक्टिव है। आमतौर पर Scooter के Boot Space में एक helmet आ पाता है, लेकिन ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बूट स्पेस में आप 2 helmets रख सकते हैं।

इसके अलावा, यदि आपको अधिक Documents को Carry करने पड़ते हैं, तो भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर उपयुक्‍त हैं।

Motor

Ola S1 Pro में लगभग 8.5 kW को उत्पादन करने वाली मोटर मिल जाति है, जो 58 Newton meters का maximum torque produces कर सकती है।

वहीं, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर मे long life motor और low maintenance benefits मिलते हैं।

Charging Point

Ola Electric Scooter Kya Hai? Specifications, Price के लिए Ola ने लगभग 400+ शहरों में 1 लाख से ज़्यादा locations पर Hypercharger लगाने की योजना बनाई हैं।

वहीं, कुछ शहरों में Hypercharger लग गये है, और बाकी बचे शहरों में भी Hypercharger जल्द लग जायेंगे। इसके अलावा, Ola Electric Scooter के ग्राहक को charging के लिए असुविधा नहीं हो सकती।

Rate this post

Leave a Comment